राज्य
05-Dec-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। राज्य विधानसभा में आज शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन नगर निगम भोपाल का मुद्दा उठा। दरअसल अन्य विभागों से प्रतिनियुक्ति पर आए अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और आदेश जारी कर रहे है। इस मामले को भाजपा विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने उठाते हुए प्रश्नकाल में कहा कि नगर निगम भोपाल को चारागाह बना दिया गया है। यहां दूसरे विभाग के अधिकारी आकर आदेश जारी कर रहे हैं। पशुपालन विभाग में पदस्थ अधिकारी पीपी सिंह द्वारा आदेश जारी किया जा रहा है। अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर हैं और मनमानी कर रहे हैं। इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जो लोग प्रतिनियुक्ति पर हैं, उन्हें वापस भेजने के लिए विभाग को कहा है। गड़बड़ी के मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो भी प्रतिनियुक्ति पर हैं जो काम के हैं उन्हीं को रखेंगे शेष सभी को अपने अपने मूल विभाग में भेजने का काम चल रहा है। चंदा ने उठाया विद्युतीकरण का मामला कांग्रेस विधायक चंदा सुरेंद्र सिंह गौर ने अपने खरगापुर विधानसभा क्षेत्र में विद्युतीकरण का मामला उठाया। उन्होंने प्रश्नकाल में कहा कि बार-बार पत्र लिखने के बाद भी उनके क्षेत्र में विद्युत वितरण का कार्य नहीं कराया गया है। विभाग के अपर सचिव पत्र लिखकर भ्रमित कर रहे हैं। इसके जवाब में मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि विधायक के 12 काम पूरे हो चुके हैं, कुछ काम बचे हैं। जिसे जल्दी पूरा कराया जाएगा। चंदा सुरेंद्र सिंह गौर ने कहा कि उनके द्वारा प्रस्ताव दिए जाने के पहले कोई नियम नहीं थे। प्रस्ताव दिए जाने के बाद नियम बनाए गए और अब यह कहा जा रहा है कि जब भविष्य में कोई स्कीम आएगी तो उसमें खरगापुर में काम कराया जाएगा। मुरैना के मंजरे टोलों में विद्युतीकरण कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर ने मुरैना जिले में कई मंजरे टोले हैं जहां अभी तक बिजली नहीं पहुंची है। अपने प्रश्न में गुर्जर ने पूछा कब तक बिजली पहुंच जाएगी। इसके जवाब में मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि कहीं एक घर तो कहीं दो घर है। ऐसे में मापदंड पूरे नहीं हो पाते है। फिर भी सरकार प्रयास कर रही है कि नए सिरे से समीक्षा करके यहां भी बिजली पहुंचाई जाए। वीरेंद्र/ईएमएस/05दिसंबर2025