राष्ट्रीय
05-Dec-2025


-पुलिस ने किया हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश, तीन को दबोचा नोएडा,(ईएमएस)। कासना पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश करते कर दो सगी बहनों और उनके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। यह गैंग सोशल मीडिया पर कुंवारे लड़कों को प्रेम और शादी का लालच देकर अपने जाल में फंसाता था और फिर उनसे मोटी रकम वसूल करता था। पुलिस ने तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद 1 लाख 90 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं, जबकि गैंग का एक सदस्य अभी फरार है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक थाना प्रभारी के हवाले से बताया गया है कि गिरफ्तार हुई दोनों बहनें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और फोन कॉल के जरिए कुंवारे लड़कों से संपर्क स्थापित करती थीं। वे नकली नामों और बदली हुई प्रोफाइल के साथ बातचीत की शुरुआत करतीं थी और धीरे-धीरे दोस्ती को प्यार और शादी के वादों तक ले जाती थीं। बातचीत में वे लड़कों का विश्वास जीतकर उन्हें भावनात्मक रूप से अपने करीब ले आती थीं, ताकि आगे ब्लैकमेल करना आसान हो सके। पुलिस के मुताबिक 29 नवंबर को इसी गिरोह ने 51 साल के अविवाहित व्यक्ति को पार्क में मिलने बुलाया। जैसे ही वह व्यक्ति पार्क पहुंचा, वहां पहले से मौजूद लड़की की बहन, बॉयफ्रेंड दीपांशु और उसका एक साथी ने उसे घेर लिया। गिरोह ने पीड़ित से 5 लाख रुपए की मांग की और इंकार करने पर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसे निजी चैट और फोटो वायरल करने की धमकी देकर जबरन पैसे छीन लिए। पीड़ित ने घटना के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने टीम बनाकर तकनीकी निगरानी, कॉल रिकॉर्ड और लोकेशन ट्रैकिंग की मदद से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी दीपांशु, विनिशा और खुशी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि वे कई महीनों से अविवाहित पुरुषों को अपना निशाना बना रहे थे और शादी, गोवा ट्रिप व अन्य बहानों से लाखों रुपए ठग चुके हैं। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी अजय की तलाश में जुटी है और यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह और कितने लोगों को ठगा है। सिराज/ईएमएस 05दिसंबर25