-केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने जताई नाराजगी, जल्द समाधान के दिए निर्देश हैदराबाद,(ईएमएस)। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की कई उड़ाने दिन भर के लिए रद्द कर दी। लगातार तीसरे दिन एयरलाइन ने कई उड़ानें रद्द की हैं, जिसके चलते हजारों यात्री परेशान हुए। एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि दिन भर में कुल 74 इंडिगो उड़ानें रद्द की गई हैं। इनमें 37 आगमन और 37 प्रस्थान शामिल हैं। देरी और रद्द की वजह से यात्री अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं और कई घंटों तक एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे हैं। इसके चलते एयरपोर्ट के टर्मिनल के अंदर और बाहर लंबी लाइनें लगी रहीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टर्मिनल बिल्डिंग में गुस्साए यात्रियों ने एयरलाइन स्टाफ से बहस की, ऐसी खबरें भी खबरे सामने आईं। उधर, इंडिगो फ्लाइट के लगातार कैंसिल होने के मामले को सिविल एविएशन मंत्रालय ने काफी गंभीरता से लिया है। मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने बैठक की। इस बैठक में कई बड़े अधिकारी शामिल थे। उन्होंने इंडिगो के मैनेजमेंट पर नाराजगी जताई और इसके समाधान को लेकर सख्त निर्देश भी दिए। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने खुद इंडिगो के सीनियर मैनेजमेंट के साथ एक हाई-लेवल रिव्यू बैठक की अध्यक्षता की। इंडिगो ने गुरुवार को नेटवर्क में दो दिनों से जारी भारी अव्यवस्था पर ग्राहकों और उद्योग से जुड़े लोगों से माफी मांगी और कहा कि वह जल्द से जल्द सामान्य संचालन बहाल करने पर फोकस कर रही है। पिछले दो दिनों से इंडिगो में रोज 170-200 फ्लाइट रद्द हो रही हैं, जो सामान्य से कई गुना ज्यादा है। इससे देशभर के एयरपोर्ट पर यात्रियों में भारी रोष है। एयरलाइन ने कहा कि एयरपोर्ट ऑपरेटर्स की मदद से देरी को कम करने और संचालन पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। दिल्ली एयरपोर्ट पर ही गुरुवार को इंडिगो की 150 उड़ानें रद्द हुईं। कई घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित रहीं। बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली जैसे बड़े एयरपोर्ट पर एक ही दिन में दर्जनों उड़ानें रद्द हुईं। डीजीसीए ने बताया कि नई फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के फेस-2 को लागू करने में इंडिगो की योजना में कमी के कारण ये संकट पैदा हुआ है। एयरलाइन ने माना कि उसे जितने पायलटों की ज़रूरत थी, उसका गलत अनुमान लगाया गया। नई नियमावली के तहत पायलटों के साप्ताहिक आराम में 12 घंटे बढ़ाकर 48 घंटे किया गया है और अब वे हर हफ्ते सिर्फ दो नाइट-लैंडिंग कर सकते हैं, जबकि पहले यह सीमा छह थी। इंडिगो ने इन नियमों में कुछ राहत की मांग की है। केंद्रीय विमानन मंत्री ने इंडिगो को फटकार लगाई और कहा कि नई नियमावली लागू करने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था। मंत्री ने निर्देश दिया कि एयरलाइन किरायों में वृद्धि किए बिना तत्काल संचालन सामान्य करे। अव्यवस्था के बीच कई यात्री घंटों तक एयरपोर्ट और विमानों में फंसे रहे। पुणे एयरपोर्ट पर एक यात्री ने बताया कि लोग फर्श पर बैठने के लिए अखबार बिछा रहे थे…हेल्पलाइन भी काम नहीं कर रही है। एयरलाइन ने जोर देकर कहा कि वह संचालन को जल्द सामान्य करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सिराज/ईएमएस 05दिसंबर25 ------------------------------------