05-Dec-2025
...


* कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के ग्राम रिसदी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक खेत में लगा जाल टूटते-टूटते एक विशालकाय 8 फीट का अजगर उसमे पूरी तरह फंस गया। खेत मालिक सुबह निरीक्षण के लिए खेत पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अजगर संघर्ष कर रहा है और जाल में उलझकर घायल होने की स्थिति में है। किसान द्वारा खुद प्रयास करने पर भी जब उसे सफलता नहीं मिली, तब उन्होंने तुरंत वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही कुछ ही देर में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से अजगर को पहले सावधानीपूर्वक जाल सहित सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। इसके बाद कैंची की मदद से जाल को धीरे-धीरे काटा गया ताकि अजगर को किसी प्रकार की चोट न लगे। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सफलतापूर्वक जाल से मुक्त कर लिया गया। बचाव अभियान सफल होने पर मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन विभाग की अनुमति के बाद रेस्क्यू प्रमुख जितेंद्र सारथी और भूपेंद्र जगत ने इस विशाल अजगर को उसके प्राकृतिक आवास जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया। 05 दिसंबर / मित्तल