खेल
05-Dec-2025


मुम्बई (ईएमएस)। विश्वकप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में नजर आयीं। इसमें महानायक अमिताभ बच्चन ने खिलाड़ियों के साथ हंसी मजाक भी किया। बातों ही बातों में अमिताभ ने टीम से पूछा कि विश्व जीतने की खुशी में क्या उन लोगों ने पिज्जा खाया था। इस पर टीम की खिलाड़ियों ने कहा कि कोच अमोल मजूमदार जंक फूड नहीं खाने देते हैं। इसपर अमिताभ ने कोच से अपील की कि टीम ने अब विश्वकप जीत लिया है। अब तो इनको जंक फूड खाने की अनुमति दे दें। एक रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ टीम से जंक फूड को लेकर सवाल पूछ रहे थे। इस पर टीम ने कहा कि उन्हें कोच ये नहीं खाने देते। शेफाली बोलती हैं, नहीं सर कोच बोल रहे हैं, कोच से पूछिए। इस पर स्नेहा राणा बोलती हैं कि टीम खुद कोच को प्रॉपर डायट फॉलो करवाती है। इस पर अमिताभ ने पूछा कि क्या हाल ही में जब विश्व कप में जीत हुई तो टीम ने पिज्जा खाकर जश्न मनाया था? टीम के न कहने पर अमिताभ कोच अमोल मुजुमदार से बोले, अब तो ये विश्व कप जीतकर आए हैं। अब इन्हें जंक फूड खाने दो। वहीं कोच ने कहा, नहीं। केबीसी के इस एपिसोड में विश्व कप की विजेता की कप्तान हरमनप्रीत कौर, हरलीन कौर देओल, ऋचा घोष, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, स्नेहा राणा और हेड कोच अमोल मुजुमदार शामिल हुए। ईएमएस 05 दिसंबर 2025