खिलाड़ियों की सुरक्षा से हुआ था खिलवाड़ मुम्बई (ईएमएस)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रायपुर में खेले गए दूसरे एकदिवसीय में खिलाड़ियों की सुरक्षा से खिलवाड़ का मामला सामने आया है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस मैच में सुरक्षा की जिम्मेदारी जिन लोगों की सुरक्षा एजेंसी को दी गयी थी। उन्हीं के ऊपर कई मामले दर्ज है। इस खुलासे के बाद छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ पर कई सवाल उठे हैं। एक वीडियो में रायपुर के हिस्ट्रीशीटर बदमाश वसीम बाबू को खिलाड़ियों के साथ देखा गया जबकि वसीम पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वसीम रायपुर में एक निजी सुरक्षा एजेंसी चलता है और उसी की एजेंसी को दूसरे एकदिवसीय में मैदान और खिलाड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गयी थी। इस दौरान सुरक्षा में लगे बाउंसरों पर भी कई मामले दर्ज है। वसीम का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। 6 महीने पहले रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में वसीम के बाउंसर ने मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट की थी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसका जुलूस भी निकाला था। ईएमएस 05 दिसंबर 2025