ब्रिसबेन (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह नहीं दिये जाने पर नाराजगी जतायी है। लियोन ने कहा कि वह इस प्रकार से बाहर किये जाने से गुस्से में हैं और अंदर से टूटा हुआ अनुभवी कर रहे हैं। लियोन को करीब 13 साल बाद घरेलू टेस्ट मैच में जगह नहीं मिली है। लियोन ने कहा कि उन्हें अंतिम ग्यारह में जगह नहीं दिये जाने की जानकारी मैच शुरू होने के ठीक पहले मैदान पर पहुंचने के बाद ही मिली। लियोन ने कहा, मैं लगभग 12 बजे मैदान पर आया, जैसा कि मैं हमेशा करता हूं और मुझे 12:30 बजे के आस-पास पता चला कि मैं नहीं खेल रहा हूं। ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है। दिन-रात के इस मैच में लियोन की जगह तेज गेंदबाज माइकल नेसर शामिल हैं। ईएमएस 05दिसंबर 2025