* स्टार्टअप से स्वास्थ्य तक—9 दिसंबर तक चलेगा बहु-विषयक ‘स्वदेशोत्सव 2025’ अहमदाबाद (ईएमएस)| भारत को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संकल्पना को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को अहमदाबाद में गुजरात यूनिवर्सिटी मैदान पर ‘स्वदेशोत्सव 2025’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह राष्ट्रव्यापी एक्सपो 5 से 9 दिसंबर, 2025 तक चलेगा। गृह मंत्री ने उद्घाटन समारोह के बाद स्वदेशी शक्ति का प्रतीक ‘स्वानुभूति प्रदर्शनी’ का भी शुभारंभ किया। स्वदेशी जागरण मंच और स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस स्वदेशोत्सव के अंतर्गत ज्ञान और जागृति फैलाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न विषयों पर विशेष सेमिनारों का आयोजन किया गया है। तदनुसार, 5 दिसंबर को स्वदेशोत्सव के पहले दिन ‘पर्यावरण संकल्प सम्मेलन’, 6 दिसंबर को ‘स्टार्टअप्स उड़ान 2025’ और ‘स्वदेशी संकल्प अभियान’ पर सेमिनार आयोजित होंगे। 7 दिसंबर को ‘मातृशक्ति की भूमिका’ और ‘साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस’ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सत्रों का आयोजन होगा। 8 दिसंबर को ‘आयुर्वेद और स्वास्थ्य’ तथा ‘इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स’ पर और 9 दिसंबर को ‘प्राकृतिक खेती, ऑर्गेनिक खेती’ जैसे विषयों पर सत्र आयोजित होंगे। महोत्सव के दौरान प्रतिदिन शाम 7:00 बजे से 10:00 बजे तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। गुजरात यूनिवर्सिटी मैदान पर आयोजित यह महोत्सव ज्ञान, कला और स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने का अवसर प्रदान करेगा। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सतीश/05 दिसंबर