ग्वालियर ( ईएमएस ) | जीवाजी विश्वविद्यालय ने एलएलबी प्रथम सेमेस्टर में शामिल होने वाले नियमित, भूतपूर्व और एटीकेटी के छात्रों के लिए परीक्षा आवेदन पत्र भरने की संशोधित तिथियां घोषित कर दी हैं। यह तिथियां आवेदन के लिए अंतिम अवसर हैं | आदेश के अनुसार नियमित. शुल्क के साथ आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर है। इसके अलावा 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 15 दिसंबर, एक हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ 16 दिसंबर और दो हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 17 दिसंबर तय की गई है। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि अकादमिक बैंक आफ क्रेडिट (एबीसी) आइडी के बिना किसी भी छात्र का परीक्षा फार्म मान्य नहीं होगा। पंजीयन के बिना फार्म विश्वविद्यालय को प्रेषित नहीं किया जाएगा। परीक्षा फार्म में निर्धारित स्थान पर एबीसी आइडी भरना आवश्यक है। महाविद्यालयों को फार्म अप्रूव करते समय भी आइडी का सत्यापन करना अनिवार्य होगा। चूक होने पर संपूर्ण जवाबदेही संबंधित अध्ययनशाला/महाविद्यालय की होगी।