क्षेत्रीय
05-Dec-2025


मधुबनी, (ईएमएस)। श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा जिला नियोजनालय के माध्यम से आगामी 8 दिसंबर को जिला परिषद कैम्पस में एक दिवसीय नियोजन कैम्प मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ब्लिंक कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा 50 रिक्तियों के विरुद्ध पीकर पैकर पद के लिए गुड़गांव फारुख नगर के लिए युवकों के बीच साक्षात्कार का आयोजन किया जाना है। इसमें 10वीं, 12 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। जिसके लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18–35 वर्ष निर्धारित की गई है। तथा चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह 14,600 से 19,000 के साथ-साथ अन्य सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। यह जानकारी जिला नियोजनालय के कार्यालय प्रभारी मुकेश कुमार ने दी। इन्होंने कहा है कि इस नियोजन कैम्प में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। साथ ही, आवेदक को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, अपना बायोडाटा एवं पासपोर्ट साइज फोटो को साक्षत्कार के समय लाना अनिवार्य होना चाहिए। इस नियोजन कैम्प में शामिल होने के लिए कोई भी यात्रा व्यय देय नहीं होगा। कार्तिक कुमार/संतोष झा- ०५ दिसंबर/२०२५/ईएमएस