मधुबनी, (ईएमएस)। मधुबनी नगर थाना के मालखाना में जगह नहीं रहने के कारण नगर थाना के पुलिस द्वारा जप्त सामानों को बरामदे व परिसर में रखने के अलावा और कोई विकल्प नहीं रह गया है। नगर थाना की पुलिस द्वारा जब्त शराब व डिजे को बरामदे व परिसर के खुले क्षेत्र में रखने को बाध्य हैं। पिछले 15 दिनों से नगर थाना के बरामदे पर लगभग 1800 लीटर देशी विदेशी शराब बोरी में भरकर रखा हुआ है। ऐसे ही शराब तस्करों से जप्त 1550 लीटर शराब जो एक ट्रक में भरा हुआ है। वह नगर थाना परिसर के एक ट्रक खुला में रखा हुआ है। इसी प्रकार 6-7 डीजे साउंड सिस्टम नगर थाना परिसर के दूसरे बरामदे पर रखा हुआ है। थाना परिसर के पीछे सैकड़ो दोपहिया एवं चार पहिया वाहन पड़े हुए हैं। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि बड़ी संख्या में जप्त शराब को रखने के लिए माल खाना में जगह नहीं है। जब्त शराब जो बरामदे व परिसर में रखा हुआ है उसके विनष्टीकरण के लिए प्रक्रिया जारी है। विनष्टीकरण की प्रक्रिया पूरा होते ही बरामदे व ट्रक में रखे हुए शराब का विनष्टीकरण कर दिया जाएगा। कार्तिक कुमार/संतोष झा- ०५ दिसंबर/२०२५/ईएमएस