05-Dec-2025
...


- राष्ट्रीय पुरस्कार ने विभाग की उत्कृष्टता को रेखांकित किया भोपाल(ईएमएस)।एम्स भोपाल अपने शैक्षणिक उत्कृष्टता और शोध उपलब्धियों के माध्यम से लगातार नई पहचान स्थापित कर रहा है। इसी क्रम में यूरोलॉजी विभाग ने संस्थान का नाम एक बार फिर गौरवान्वित किया है। एम्स भोपाल के यूरोलॉजी विभाग के रेज़िडेंट ट्रेनी डॉ. मोहित शर्मा ने 28–29 नवंबर 2025 को एम्स भुवनेश्वर में आयोजित आरईकॉन 2025 में पोस्टर प्रस्तुति श्रेणी में प्रथम पुरस्कार हासिल किया। आरईकॉन 2025 एंड्रोलॉजी और रिकंस्ट्रक्टिव यूरोलॉजी पर आधारित राष्ट्रीय शैक्षणिक सम्मेलन था, जिसमें वैज्ञानिक चर्चाएँ, शोध प्रस्तुतियाँ और देशभर के विशेषज्ञों व युवा शोधकर्ताओं के बीच ज्ञानवर्धक संवाद हुए। डॉ. मोहित शर्मा ने “ए प्रॉस्पेक्टिव ऑब्ज़र्वेशनल स्टडी कम्पेरिंग सीमेन पैरामीटर्स इन स्टैंडर्ड (WHO) वर्सेस शॉर्ट एब्स्टिनेंस (< 3 आवर्स) इजैक्युलेट्स” शीर्षक से अपना शोध पोस्टर प्रस्तुत किया। वैज्ञानिक गुणवत्ता, चिकित्सीय महत्व और मौलिकता के आधार पर उनका कार्य देशभर से आए 20 प्रतिभागियों में सर्वश्रेष्ठ चुना गया। यह शोध एम्स भोपाल के यूरोलॉजी विभाग के फैकल्टी सदस्यों के मार्गदर्शन में पूरा किया गया, जो रेज़िडेंट्स को अकादमिक और शोध कार्यों में निरंतर प्रोत्साहित करते हैं। एम्स भोपाल का यूरोलॉजी विभाग पुरुष वंध्यत्व के विभिन्न पहलुओं, नैदानिक परिणामों, डायग्नोस्टिक्स और जीवनशैली के प्रभावों पर व्यापक रूप से काम कर रहा है। विभाग में पुरुष वंध्यत्व के लिए विशेष ओपीडी भी संचालित होती है, जिससे क्लीनिकल सेवाओं और शोध कार्यों दोनों को बल मिलता है। यह उपलब्धि यूरोलॉजी क्षेत्र में शोध उत्कृष्टता, नवाचार और शैक्षणिक नेतृत्व के प्रति एम्स भोपाल की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। हरि प्रसाद पाल / 05 दिसम्बर, 2025