05-Dec-2025


इन्दौर (ईएमएस) ज्यादा प्राफिट के लालच में आएं एक महिला सहित दो डॉक्टरों ने करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी ने उनके नाम पर बैंकों से लोन कराया और ज्यादा प्राफिट और कमीशन का कहकर पैसे अपने पास रख लिए तथा बैंकों की किश्तें भी नहीं चुकाई। यही नहीं उसने दोनों डाक्टरों से लोन प्रोसेसिंग फीस के नाम पर भी हजारों रूपए ले लिए। जब बैंकों द्वारा समय पर किश्तें नहीं चुकाने पर उनके पास फोन आने लगे तब उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता लगा और उन्होंने शिकायत दर्ज कराई।मामला एमजी रोड थाना क्षेत्र का है। एम जी रोड थाना पुलिस के अनुसार महिला डाक्टर विनीता काटेकर जो कि सीएचसी बेटमा में मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत और डॉक्टर राजेन्द्र गुजराती जों कि मेडिकल आफिसर देवास के पद पर पदस्थ हैं की शिकायत पर धोखाधड़ी के मामले मे आरोपी वीरेंद्र सक्सेना के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी वीरेंद्र ने महिला डॉक्टर का 6 बैंक से लोन करवाया और जुलाई के बाद उसकी किश्तें भरना बंद कर दी। किश्तों को भरने के साथ अलग से 4% प्रॉफिट देने की भी बात कह आरोपी ने लोन का पूरा पैसा अपने पास रख लिया था। यही नहीं आरोपी ने कमीशन देने का वादा भी किया था। पुलिस के अनुसार वीरेंद्र ने डॉक्टर विनीता को एचडीएफसी बैंक से 25 लाख 18 हजार, बंधन बैंक से 20 लाख 15 हजार और 62 हजार, एसएमएफजी से 20 लाख 81 हजार, पिरामल बैंक से 15 लाख 40 हजार और श्रीराम फाइनेंस से 13 लाख का लोन सितंबर 2020 से सितंबर 2025 तक इस तरह करीब 1 करोड़ 10 लाख का लोन करवाया गया, जिसमें 5% राशि अफसर और कर्मचारियों को प्रोसेसिंग फीस के रूप में दी गई। वहीं, 1 करोड़ 6 लाख के अमाउंट में 4% कमिशन देने का लालच भी दिया गया, और हर महीने अलग कमीशन देने का वादा किया गया। पुलिस के अनुसार डॉक्टर राकेश गुजराती ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी कोर्ट में आने-जाने के दौरान वीरेंद्र सक्सेना से पहचान हुई। वीरेंद्र ने एचडीएफसी, प्रूटोन बैंक और बंधन बैंक से करीब 39 लाख का लोन कराया। इसमें भी 5 प्रतिशत राशि प्रोसेसिंग फीस के रूप में बैंक के अफसरों और कर्मचारियों को दी गई, जबकि 4 प्रतिशत प्रॉफिट खुद रखने के लिए कहा गया। डॉक्टर राकेश के लोन की किश्तें भी आरोपी द्वारा नहीं भरी जा रही थीं, जिसके कारण बैंक के अफसरों ने उन्हें किश्तें भरने के लिए कॉल किए। पुलिस के अनुसार आरोपी वीरेंद्र सक्सेना द्वारा करीब आधा दर्जन लोगों से ठगी की बात बताई जा रही है, पूछताछ के बाद ही कुल राशि का खुलासा होगा। (संलग्न चित्र आरोपी वीरेंद्र सक्सेना) आनन्द पुरोहित/ 05 दिसंबर 2025