राज्य
05-Dec-2025


हजारीबाग(ईएमएस)।हजारीबाग के बड़कागांव गोंदुलपारा खनन परियोजना के तहत अदाणी फाउंडेशन की ओर से बड़कागांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 80 टीबी मरीजों को निशुल्क पोषण आहार किट प्रदान किया गया।टीबी पोषण आहार किट वितरण के तहत यह पांचवे चरण का चौथा शिविर था, जिसके दौरान 80 पंजीकृत टीबी मरीजों को खाद्य टोकरी (फूड बास्केट) वितरित की गई, ताकि उपचार के दौरान पोषण की कमी पूरी की जा सके और इनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो।शिविर के दौरान डॉ. इंदरजीत ने मरीजों और परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि टीबी से लड़ाई में संतुलित आहार, समय पर दवा, और नियमित जांच अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।इन्होंने कहा कि उचित पोषण से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे मरीज जल्दी स्वस्थ होते हैं।कार्यक्रम में डॉ. इंदरजीत, केंद्र के अन्य स्वास्थ्यकर्मी और अदाणी फाउंडेशन के अधिकारी मौजूद थे। कर्मवीर सिंह/05दिसंबर/25