राज्य
05-Dec-2025


रांची(ईएमएस)। रांची लोकसभा क्षेत्र स्तरीय सांसद खेल महोत्सव के तहत फुटबॉल महासंगम का शुभारंभ हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा और रक्षा राज्य मंत्री सह रांची लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय सेठ के मार्गदर्शन में शनिवार से दो विधानसभा क्षेत्र का फुटबॉल उत्सव प्रारंभ होगा। झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के सहयोग से फुटबॉल महासंगम का आयोजन हो रहा है। खिजरी विधानसभा क्षेत्र का फुटबॉल महासंगम कल 6 दिसंबर को शेख भिखारी स्टेडियम ओरमांझी ब्लॉक के समीप होगा। वही सिल्ली विधानसभा का 7 दिसंबर से सिल्ली स्टेडियम सिल्ली में संपन्न होगा इसके अलावे रांची लोकसभा क्षेत्र के अन्य तीन विधानसभा क्षेत्र रांची, हटिया, कांके, में भी फुटबॉल महासंगम का आयोजन हो चुका है। उसके बाद फिर रांची में इसका फाइनल भी होगा। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सभी टीमों के खिलाड़ियों को इस महासंगम में शामिल होने के लिए साधुवाद दिया है और कहा कि यह खेल प्रतियोगिता की भावना से नहीं बल्कि महोत्सव के भाव से किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें अपनी सहभागिता निभाएं। खिलाड़ियों का मोटिवेशन हो सके, क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रमोशन मिल सके इस उद्देश्य के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। श्री सेठ ने कहा कि इस बार सांसद खेल महोत्सव की सबसे खास बात यह है कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में महिला खिलाड़ी भी शामिल हो रही हैं। इससे दूसरी महिला खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी। उनकी प्रतिभाओं को भी सम्मान मिलेगा। कर्मवीर सिंह/05दिसंबर/25