जबलपुर, (ईएमएस)। शहर की सफाई व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार आया है, वहीं नागरिकों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का भी लगातार विस्तार हो रहा है। इन व्यवस्थाओं को और अधिक मजबूत करने के परिणामस्वरूप आम नागरिकों को बड़ी राहत मिली है, जिसका सीधा असर जनसुनवाई और सीएम हेल्प लाइन के शिकायती प्रकरणों की संख्या में भारी कमी के रूप में देखने को मिला है। आज निगम मुख्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने इस सकारात्मक बदलाव पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्राप्त होने वाले शेष प्रकरणों पर समय सीमा के भीतर और नागरिकों की पूर्ण संतुष्टि के साथ निराकरण सुनिश्चित किया जाए। व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण से मिली राहत........ नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था के प्रबंधन को और अधिक मजबूत किया गया है। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण में नियमित्ता आई है और सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी का जमाव कम हुआ है, जिससे शहर की स्वच्छता रैंकिंग में भी सुधार की उम्मीद है। इसके साथ ही, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइटिंग और सड़कों के रखरखाव जैसी बुनियादी सुविधाओं में भी लगातार विस्तार किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, जमीनी स्तर पर बेहतर कार्यप्रणाली और नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान पर जोर देने से ही शिकायती प्रकरणों की संख्या में यह उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। बैठक में अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त एवं समस्त विभागीय प्रमुख आदि उपस्थित रहे। सुनील साहू / मोनिका / 05 दिसंबर 2025/ 06.19