05-Dec-2025
...


:: आयुक्त दिलीप कुमार यादव का निर्देश - 700 से अधिक वाहनों में लगेंगे एयर क्वालिटी कंट्रोल पाइप :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर नगर निगम ने शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए एक अनूठा प्रयोग शुरू किया है। आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने आज रेसीडेंसी कोठी पर डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहनों का निरीक्षण करने के बाद यह महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया। आयुक्त यादव ने निर्देश दिए कि वाहनों के पिछले हिस्से में एयर क्वालिटी कंट्रोल पाइप लगाए जाएँ, जिनसे चलते समय पानी की बौछार निकलती रहे। उनका मानना है कि इस उपाय से सड़क पर उड़ने वाली धूल एवं धुएं पर रोक लगेगी, जिससे शहर की एयर क्वालिटी में सुधार होगा। नगर निगम के 700 से अधिक कचरा संग्रहण वाहन प्रतिदिन लगभग 7-8 घंटे शहर में घूमते हैं। इन वाहनों से पानी का छिड़काव होने पर विभिन्न क्षेत्रों में धूल नियंत्रित होगी और वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में बड़ी मदद मिलेगी। निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी वर्कशॉप मनीष पांडे, कार्यपालन यंत्री ओ.पी. कुशवाह, अश्विनी जनवदे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। प्रकाश/05 दिसम्बर 2025