05-Dec-2025


इन्दौर (ईएमएस) करीब एक साल से मनचले की छेड़छाड़ और हरकतों से परेशान एक कोचिंग संचालिका ने परिवार सहित तमाम तरह से मनचले को समझाने के बाद भी जब वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और उन्हें ही धमकी देते विवाद करने लगा तो अंततः पुलिस की शरण ली और मनचले के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार दर्ज शिकायत में उन्नीस वर्षीय पीड़िता ने बताया कि वह कोचिंग पढ़ाने का काम करती है। इलाके में रहने वाला युवक कृष्णकांत पिता अरविंद गौतम, पिछले एक साल से लगातार उसे परेशान कर रहा था। वह बाहर आने-जाने के दौरान उसका पीछा करता और अश्लील इशारे करता। पहले पीड़िता ने यह बात उसके परिवार को बताई तो कृष्णकांत के परिवार ने विवाद खड़ा किया। डर और बदनामी के डर से पीड़िता उस वक्त चुप हो गई। परन्तु गत 27 नवंबर को घर के पास दूध लेने जाते समय कृष्णकांत ने उस पर अश्लील कमेंट किए। जिसके बाद घबराकर वह घर लौट आई और उसने अपनी मां व चाची को पूरी घटना बताई। तब उन्होंने चुप रहने की बात कही। लेकिन आरोपी की हरकतें लगातार बढ़ती रही। 1 दिसंबर को पीड़िता की मां ने कृष्णकांत से बात करने की कोशिश की तो कृष्णकांत ने उन्हें भी अपशब्द कहे और धमकी देने लगा। जब बहन ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने बहन के साथ मारपीट की और उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। उस वक्त उसके पिता और भाई उज्जैन में एक तेरहवीं के कार्यक्रम में गये हुए थे जब वे वहां से लौटकर आए तो उनके साथ थाने आकर आरोपी कृष्णकांत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कृष्णकांत की तलाश शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 05 दिसंबर 2025