05-Dec-2025


भोपाल (ईएमएस) । दिनांक 17.01.2025 को अनावेदक रितुल सिलावट पिता राजकुमार सिलावट उम्र 20 साल निवासी व्यजंन होटल के पास विनायक वैली कालोनी भोपाल को एक वर्ष की अवधि के लिये बाउन्ड ओवर किया गया था जिसके द्वारा पुनः गालीगलौच, मारपीट, जान से मारने की धमकी संबंधी घटना कारित करने पर थाना निशातपुरा मे धारा 296,115(2),351(2), 3 (5) बीएनएस के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया। उपरोक्त घटना में क्षेत्र में शांति भंग करने संबंधी तत्व सिद्ध पाये गये एवं थाना प्रभारी निशातपुरा ने अनावेदक के विरूद्ध धारा 141(1) (ख) के अंतर्गत बाउन्ड ओवर का उल्लघंन प्रस्तुत किया जिसके शीघ्र विचारण उपरांत अनावेदक को शेष अवधि के लिये जेल भेजा गया । जुनेद/05 दिसंबर2025