राष्ट्रीय
06-Dec-2025
...


पटना,(ईएमएस)। पटना-दिल्ली एयर रूट पर उड़ान संकट से हवाई किराया रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। कई उड़ानें रद्द होने के बाद टिकट दरें अचानक इतनी बढ़ीं कि पटना-दिल्ली का किराया लंदन से भी ज्यादा हो गया। इंडिगो एयरलाइन्स की उड़ानों में जारी संकट चौथे दिन भी जारी रहा। बिहार से लेकर देश के कई हिस्सों में हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसका सीधा असर पटना-दिल्ली रूट पर भी देखने को मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में यात्री फंसे रहे। कई घंटों की देरी, उड़ान रद्द होने और टिकट कैंसिलेशन के बाद यात्री भड़क गए। पटना से दिल्ली का किराया आमतौर पर 6 से 10 हजार रुपए के बीच रहता है, लेकिन अभी यह बढ़कर 41380 तक पहुंच गया है। हैरानी की बात यह है कि इस दिन दिल्ली से लंदन के लिए इंडिगो का किराया 26351 है यानी पटना–दिल्ली का घरेलू किराया इंटरनेशनल फ्लाइट्स से भी महंगा हो गया है। सिराज/ईएमएस 06दिसंबर25