नई दिल्ली,(ईएमएस)। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर की 70वीं पुण्यतिथि पर संसद भवन में श्रद्धांजलि अर्पित की। महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को याद किया। पीएम मोदी ने एक्स पर डॉ अंबेडकर को नमन करते हुए लिखा- महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ बाबासाहेब अंबेडकर को याद कर रहा हूं। उनका दूरदर्शी नेतृत्व और न्याय, समानता और संविधानवाद के प्रति अटूट प्रतिबद्धता हमारी राष्ट्रीय यात्रा का मार्गदर्शन करती रहेगी। पीएम मोदी ने कहा कि डॉ: अंबेडकर के विचार आज भी देश को सामाजिक समानता और संवैधानिक सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। डॉ अंबेडकर, जिन्हें आधुनिक भारत के निर्माताओं में एक माना जाता है, उन्होंने संविधान निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाई और हाशिए पर रहने वाले वर्गों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया। बता दें हर साल 6 दिसंबर को देशभर में महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है। संसद परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कई अन्य सांसदों और गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया। सभी ने डॉ अंबेडकर की शिक्षाओं को आगे ले जाने और सामाजिक न्याय के उनके आदर्शों को मजबूत करने का संकल्प दोहराया। सिराज/ईएमएस 06दिसंबर25 -----------------------------------