जबलपुर (ईएमएस)। धोखाधड़ी के मामलों में करीब तीन वर्षों से फरार चल रहा डेढ़ लाख रुपए का इनामी और शातिर आरोपी अमित खपरिया आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गया। पुलिस ने उसे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर विभिन्न थानों में कई गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज थे, जिसमें आर्थिक धोखाधड़ी, अवैध कारोबारी नेटवर्क और धमकी जैसे आरोप प्रमुख हैं। सूत्रों के अनुसार, अमित खपरिया लंबे समय से अपनी पहचान छिपाकर दूसरे राज्यों में सक्रिय था। पुलिस लगातार उसके मूवमेंट पर नजर बनाए हुए थी और तकनीकी निगरानी तथा खुफिया तंत्र की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की गई। इसके बाद पुलिस टीम ने सफल दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अवैध कंपनी और नेटवर्क को वह कहाँ से ऑपरेट कर रहा था? किन लोगों की उसकी इस गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्तता थी? और उसने फरारी के दौरान किन साधनों का इस्तेमाल किया? इस संबंध में पुलिस कुछ देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा करेगी, जिसमें अवैध कंपनी की शुरुआत कहाँ से हुई, .../ 6 दिसम्बर /2025