कोरबा (ईएमएस) कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जलग्रहण विकास घटक 2.0 के अंतर्गत जल संरक्षण एवं भूमि संरक्षण कार्यों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु शुक्रवार 05 दिसंबर को विकासखण्ड पाली के ग्राम तेलसरा में वाटरशेड महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तुलेश्वर सिंह मरकाम, विधायक पाली-तानाखार उपस्थित रहे। महोत्सव की शुरुआत जनजागरूकता रैली, श्रमदान एवं वृक्षारोपण से हुई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा जल संरक्षण विषय पर रंगोली, पोस्टर पेंटिंग, कविता, नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत किए गए, जिनसे ग्रामीणों में जल एवं भूमि संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ी। मुख्य अतिथि श्री मरकाम द्वारा कार्यक्रम के दौरान 03 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 07 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। यह सभी कार्य क्षेत्र में भूमि संरक्षण को सुदृढ़ करेंगे तथा सिंचाई रकबे में वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। कला जत्था कार्यक्रम के माध्यम से भी ग्रामीणों को जल एवं भूमि संरक्षण के महत्व से अवगत कराया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने जल एवं भूमि संरक्षण को सतत विकास की आधारशिला बताते हुए ग्रामीणों से इन प्रयासों को जन आंदोलन का रूप देने की अपील की। उन्होंने परियोजना अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का अवलोकन कर उनके प्रभावी क्रियान्वयन की सराहना करी। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत लाल मरावी, सरपंच ग्राम पंचायत रामाकछार द्वारा की गई। इस अवसर पर कुलदीप सिंह मरकाम, समेलाल (पूर्व सरपंच), कृषि विभाग से आशीष यादव, शिशिर सामन्त, औनीश डिक्सेना, अंजोर कुमार कंवर, परमेश्वर साहू, रोकेश सोनी, श्यामराव मराठा, श्रीमती ज्योति लहरे सहित विकासदल सदस्य, जलग्रहण समिति के सदस्य, स्व-सहायता समूह एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 06 दिसंबर / मित्तल