राज्य
06-Dec-2025


जबलपुर/कटनी (ईएमएस)। विगत दरमियानी रात गोसलपुर मेुं जहां क्षेत्रीय ग्रामीणों की सजगता से एक बैंक का एटीएम कटर के माध्यम से उखाड़ने के बाद उसे ले जाने का चार पहिया वाहन में आए बदमाशों का प्रयास सफल नहीं हो सक ा वहीं आज बीती शुक्र - शनिवार की रात लगभग ढाई बजे कटनी के माधव नगर में थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को चोर उखाड़कर ले गए.। एटीएम के थाने के समीप से उखाड़ना और उसे चार पहिया वाहन में ले जाना बेशक जहां चरों का दुस्साहसय कहा जा सकता है तो वहीं पुकलिस की कार्यप्रणाली पर भी यह वारदात प्रश्न चिन्ह लगाती है। बताया जाता है कि अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे डाला और फिर पूरी मशीन को काटकर पिकअप वाहन में लोड कर फरार हो गए। एटीएम में 10 लाख रुपए से अधिक की नकदी होने का अनुमान है। प्राप्त जानकारी के अनुसार माधवनगर चौराहे पर मुख्य मार्ग से कुछ ही दूरी पर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में शुक्र शनिवार की दरमियानी रात लगभग 2:30 बजे बदमाशों ने पहले एटीएम मशीन को काटा और फिर उसे वाहन में रख कर ले गए । चोरी की सूचना मिलने के बाद कटनी पुलिस ने चोरों को पकडऩे के लिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई टीमें सक्रिय की हैं, लेकिन अभी तकउनका कोई सुराग नहीं मिल सका है। इस संबंध में कटनी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार डेहरिया ने बताया कि माधवनगर थाना क्षेत्र में एटीएम चोरी की घटना सामने आई है। पुलिस टीम इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. शुरुआती जांच में पता चला है कि बदमाश एटीएम मशीन को वाहन में रखकर जबलपुर की ओर ले जाते हुए दिखाई दिए हैं। इस आधार पर छानबीन की जा रही है। पुलिस उ ने जल्दी ही वारदात के खुलासे का वायदा भी किया है। .../ 6 ‎दिसम्बर /2025