राज्य
06-Dec-2025


325 क्विंटल धन जब्त, व्यापारी के खिलाफ एफआईआर के निर्देश जबलपुर (ईएमएस)। जबलपुर के शहपुरा तहसील के ग्राम कैथरा में एक व्यापारी के घर से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित धान जब्त किया गया। यह कार्रवाई जिला प्रशासन और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने की। आरोप है कि व्यापारी किसानों से कम कीमत पर धान खरीदकर उसे सरकारी समर्थन मूल्य पर बेचने की तैयारी में था। इसी दौरान टीम ने छापा मारकर वाहन सहित धान को जप्त कर लिया। कलेक्टर के निर्देश पर धान की कालाबाजारी में लिप्त व्यापारियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। शुक्रवार देर रात मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार कैथरा निवासी व्यापारी सचिन जैन मिनी ट्रक में धान भरकर किसान बनकर समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए ले जाने की जुगत में था। मिली सूचना के आधार पर टीम ने छापा मारते हुए एक दुकान से वाहन में लादी जा रही 325 क्विंटल धान तथा दूसरी जगह से 57 बोरी धान बरामद किया। शहपुरा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि यह देखा जा रहा है कि शासन की ओर से समर्थन मूल्य में जो धान खरीदी की जा रही है, उसके लालच में बहुत सारे व्यापारी किसानों से कम कीमत में धान खरीदकर केंद्र में किसान बनकर बेच रहे है। उन्होंने बताया कि जब्त धान को मंडी में रखवाने के बाद व्यापारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए है। इसके पहले कृषि विभाग की टीम ने कल ही दिन में शहपुरा मंडी के पास इसी व्यापारी की दुकान पर भी छापा मारा था और यहां बिना लाइसेंस बीज का भंडारण पाए जाने पर 13.20 क्विंटल मटर बीज और 10.80 क्विंटल गेहूं बीज जब्त किए थे । .../ 6 ‎दिसम्बर /2025