जबलपुर के इंद्राना में फिर दिखा तेंदुआ जबलपुर (ईएमएस)। जबलपुर शहर के समीप स्थित इंद्राना गांव में पिछले लगभग एक पखवाड़े से तेंदुओं का झुंड देखा जा रहा है, जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है। हालत यह है कि गा्रंव के आसपास के मजरे टोलों में लाग शाम होते ही घरों में दुबक जाते हैं। वन विभाग ने इंद्राना से लेकर कटाव कटंगी और मझौली सिहोरा के वन क्षेत्र तक लगभग ढाईँ दर्जन तक तेंदुओं की ें लगातार दस्तक की पुष्टि की है। वन विभाग का अमला इन पर सतत निगरानी का दावा भी कर रहा है। साथ ही इंद्राना सहित आसपास के गा्रमों में लागों को घने जंगलों में अकेले भ्रमण न करने की चेतावनी भी जारी की गई है। यहां आज तड़के भी इंद्राना निवासी एक ग्रामीण ने शैच को ज्रगल की ओर जाने पर ऐंदुए को गाय का यिाकार करते देखे जाने की बात गांव ओर लोगों को बतायी है। इससे पहले भी एक तेंदुआ गांव के भीतर तक घुस चुका था। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ जंगल से आकर शिकार करने के बाद फिर भाग जाता है। इससे पहले भी तेंदुए ने पखवाड़े भर के भीतर गांव में आसपास घूम रही बकरियों और कुत्तों को तेंदुए का शिकार बनाया ा है। यही नहीं ग्रामीणों की मानें तो बीते दिनों में कभी यह गांव में किसी घर ककी छत पर तो कभी मंदिर में दिखाई दे चुका है। डीएफओ ऋषि मिश्र ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुओं का मूवमेंट सच में हो रहा है, लेकिन अभी तक किसी इंसान पर हमला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि तेंदुए जबलपुर शहर में नयागांव, खमरिया और पिपरिया के अलावा सिहोरा के ग्रामीणा इलाकों, कटंगी और इंद्राना क्षेत्रों में देखे गए हैं। वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है और ग्रामीणों को जंगल के अंदर अकेले न जाने की समझाइश दी जा रही है। डीएफओ ने यह भी बताया कि तेंदुए जानवरों का शिकार कर रहे हैं, लेकिन इंसानों को किसी तरह का नुकसान होने की जानकारी अब तक सामलने नहीं आयी है। बहरहाल वन विभाग का अमला उक्त क्षेत्रों में सतत निगरानी रखे हुए है। .../ 6 दिसम्बर /2025