क्षेत्रीय
06-Dec-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। नजीराबाद थाना इलाके में एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे जा घुसी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार ग्राम धामनखेड़ी, नजीराबाद में रहने वाला विक्रम सिंह गुर्जर पिता मेहरबान सिंह गुर्जर (28) पिता मेहरबान सिंह गुर्जर पेशे से खेती किसानी करता था। शुक्रवार रात वह बाइक से अपने साथी के साथ धामनखेड़ी से नजीराबाद की और जा रहा था। इस दौरान मुख्य सडक पर ढाबा के सामने सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली में उसकी बाइक जा घुसी। बाइक भिड़ंत के दौरान उसका सिर ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराया गया जिससे उसे घातक चोट आई थी। वहीं पीछे बैठे उसके साथी का कम चोटें आई। दोनों को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया जहॉ डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही विक्रम को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। जुनेद / 6 दिसंबर