भोपाल (ईएमएस)। टीटी नगर दशहरा मैदान में लगा भोपाल उत्सव मेला भोपालवासियों के लिए पिकनिक स्पॉट बन गया है। ठंड के मौसम में विभिन्न राज्यों की संस्कृति और उत्पादों को देखने तक, यहां आते ही लोगों को एक ही जगह मनोरंजन, खरीदारी और जानकारी का पूरा पैकेज मिल रहा है।मेले में भारी भीड़ उमड़ रही है। सिर्फ युवा ही नहीं, परिवारों के साथ छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। सभी अपनी पसंद के स्टॉल पर रुककर खरीदारी और घूमने-फिरने का आनंद ले रहे हैं। खानपान के स्टॉल भी लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं। खुले मैदान में आकाश के नीचे लोग अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों का स्वाद चख रहे हैं। सर्द मौसम में गरमा-गरम पकवानों की खुशबू मेले की रौनक को और बढ़ा रही है। महिलाएं इस बार खास तौर पर घरेलू उत्पादों की ओर आकर्षित हो रही हैं। हस्तशिल्प, ज्वेलरी, फैब्रिक और गृह सज्जा की चीज़ों वाले स्टॉल पर अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है। वहीं हर वर्ग के लोगों में मेले को लेकर उत्साह साफ झलक रहा है। मेला इस बार सिर्फ एक प्रदर्शनी स्थल नहीं, बल्कि परिवारों के लिए पिकनिक का नया ठिकाना बन गया है। मेले में पहुंची सुषमा शर्मा ने बताया कि इस बार सिर्फ खरीदारी नहीं, पूरा डे-आउट स्पॉट बन गया है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सब एन्जॉय कर रहे हैं। -अत्याधुनिक रोमांचक झूलों की रेंज भोपाल उत्सव मेला समिति के महामंत्री सुनील जैनाविन ने बताया कि मेले में अत्याधुनिक रोमांचक झूलों जिसमें-स्पीड की दुनिया में सबसे तेज भागता झूला ट्विस्टर व्हील, देश का सबसे बड़ा झूला रोलर कोस्टर के साथ ही टॉवर, रेंजर, ऑक्टोपस, ब्रेक डांस, एयरोप्लेन, मिनी ट्रैन, पिग्गी ट्रैन, कटर पिलर, फ्रीज व्हील, बड़ी नाव, ड्रैगन, टोरा-टोरा, चाँद-तारा, बाउसी, चाइना बाउसी, वाटर वोट, जम्पिंग, चाकरी, स्ट्राइकिंग कार शामिल है। -अब पांच सौ रुपए से खरीदी पर पाए एक कूपन मेला समिति के महामंत्री सुनील जैनाविन ने बताया कि भोपाल के टी टी नगर दशहरे मैदान में चल रहे भोपाल उत्सव मेले में पहले एक हजार की खरीदी पर एक कूपन दिया जा रहा था। लोगों के आग्रह पर मेला समिति के बैठक में एक हजार की खरीदी को कम कर पांच सौ रुपए करने का निर्णय लिया। अब कोई भी व्यक्ति पांच सौ रुपए की मेला की कोई भी दुकान से खरीदारी करता है तो उसे एक कूपन लकी ड्रा कर दिया जाएगा। यदि व्यक्ति 10000 की खरीदी करता है तो उसे 20 कूपन दिए जाएंगे और उसे प्रथम पुरस्कार दो सोने का सिक्का ,दूसरा पुरस्कार में आठ चांदी के सिक्कों के अलावा 90 अन्य पुरस्कार जिताने का मौका दिया जा रहा है। साप्ताहिक लकी ड्रा प्रत्येक सोमवार को मेला के सांस्कृतिक मंच से रात आठ बजें खोला जाएगा। ईएमएस, 06 दिसम्बर, 2025