क्षेत्रीय
06-Dec-2025
...


सागर (ईएमएस)। सागर में राष्ट्रीय पाल मंच संगठन मोर्चा ने प्रशासन से गौशाला भूमि के आधिकारिक आवंटन की मांग को लेकर कलेक्टर सागर को ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने बताया कि वह पिछले 20 वर्षों से आवारा एवं पालित पशुओं की सेवा कर रहा है और लगभग एक दशक से ग्राम बाछलौन स्थित शासकीय खसरा नंबर 66/1/1, रकबा 8.57 हेक्टेयर में से करीब 2 हेक्टेयर भूमि पर आवारा गौवंश को आश्रय प्रदान कर रहा है। संगठन का कहना है कि यह भूमि शासकीय गौचर भूमि है, जहाँ लंबे समय से पशुओं की देखरेख की जा रही है।ज्ञापन के बताया गया कि शहर में आवारा पशुओं के खुले में भटकने के कारण राजमार्गों पर दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है, जिससे मानव जीवन के साथ पशुओं की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती है। संगठन का तर्क है कि यदि उक्त भूमि को उनके नाम आधिकारिक रूप से आवंटित किया जाता है, तो पशुओं की सुरक्षित और व्यवस्थित देखभाल सुनिश्चित की जा सकेगी तथा सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। संगठन ने यह भी बताया कि 1 जनवरी 2026 को समाज के लोगों की उपस्थिति में इस स्थल पर भूमि पूजन कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने मांग की है कि खसरा नंबर 66/1/1 की 2 हेक्टेयर भूमि को स्थायी गौशाला संचालन हेतु संगठन के नाम आवंटित किया जाए।ज्ञापन सौंपने में समाज के बड़ी संख्या लोग मौजूद रहे। निखिल सोधिया /ईएमएस/06/12/2025