क्षेत्रीय
06-Dec-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। मिसरोद थाना इलाके में पति से फोन पर हुई कहासुनी से पत्नि को इतना गुस्सा आया की उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। हालांकि पुलिस का कहना है, कि फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिसकी आत्महत्या की सही वजह सामने आ सके। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मिसरोद में रहतने वाली 31 वर्षीय अंशु सिंह किराने की दुकान चलाती थी। वहीं उनके पति अरूण सिंह इलाके में ही स्थित ही एक रिटेल स्टोर में नौकरी करता है। रोजाना की तरह पति सुबह के समय अपने काम पर चला गया था वहीं उनकी बच्ची स्कूल चली गई थी। दोपहर के समय जब बेटी स्कूल से वापस लौटी तो उसे मां का शरीर फंदे पर लटका नजर आया। बाद में हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन के बाद मामला कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया।। पुलिस ने बताया की फिलहाल मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी का कारण साफ नहीं हो सका है। हालांकि शुरुआती जांच में सामने आया है, कि घटना से पहले विवाहिता अंशु सिंह की फोन पर अपने पति अरूण सिंह से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। इसके बाद ही उसने खुदुकशी कर ली। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जॉच कर रही है। जुनेद / 6 दिसंबर