मनोरंजन
08-Dec-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में बहुमुखी प्रतिभा की धनी एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने कहा कि वे उन फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं, जिनमें न केवल भव्यता और सौंदर्य हो, बल्कि भावनाओं की गहराई और दमदार, यादगार किरदार भी हों। एक इंटरव्यू में कृति ने खुलकर बताया कि आगे वे किस तरह के रोल एक्सप्लोर करना चाहती हैं। कृति ने बताया कि ऐतिहासिक और महाकाव्य फिल्मों से उन्हें हमेशा आकर्षण रहा है। उनका कहना था, “मुझे लगता है कि मैं ‘मुगल-ए-आज़म’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी किसी फिल्म में काम करना पसंद करूंगी। ‘हाउसफुल 4’ के जरिए मैंने उस दुनिया की थोड़ी झलक देखी थी, लेकिन अब मैं पूरी तरह से ऐसा किरदार निभाना चाहती हूँ, जो ऐतिहासिक हो।” उन्होंने स्वीकार किया कि ऐसी फिल्मों का भव्य सेट-अप, शानदार कॉस्ट्यूम, गहन भावनाएँ और शक्तिशाली महिलाओं के किरदार उन्हें कलाकार के रूप में आगे बढ़ने और खुद को नए स्तर पर चुनौती देने का अवसर देते हैं। कृति के अनुसार, उनके लिए स्क्रीन पर लंबी उपस्थिति से अधिक जरूरी है किरदार की ताकत और प्रभाव। वे कहती हैं कि उन्हें ऐसे रोल पसंद हैं, जो एक अभिनेता के रूप में उनकी पहचान को मजबूत बनाएं और दर्शकों के दिलों पर गहरा असर छोड़ें। कृति ने यह भी खुलासा किया कि स्पोर्ट्स बायोपिक उनकी सबसे बड़ी इच्छाओं में से एक है, खासकर टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा की बायोपिक। उन्होंने कहा, “मैंने अपनी लाइफ का एक बड़ा हिस्सा टेनिस खेलते हुए बिताया है, इसलिए अगर मौका मिले तो मैं सानिया मिर्ज़ा की भूमिका निभाना चाहूंगी। उनकी प्रेरणादायक कहानी और संघर्ष ने हमेशा मुझे प्रभावित किया है।” आज के दौर में जहां पीरियड ड्रामा और स्पोर्ट्स बायोपिक लगातार दर्शकों का दिल जीत रहे हैं, ऐसे में कृति के फैंस भी उन्हें नई, मजबूत और चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में देखने को उत्साहित हैं। सुदामा/ईएमएस 08 दिसंबर 2025