मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (डीडीएलजे) ने रिलीज के 30 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म के आईकोनिक किरदार ‘राज’ और ‘सिमरन’ के स्टैच्यू का अनावरण लंदन के प्रसिद्ध लीसेस्टर स्क्वायर में ‘सीन्स इन द स्क्वायर’ स्टैच्यू ट्रेल के तहत किया गया। पहली बार भारतीय फिल्म को इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया है। स्टैच्यू के अनावरण की तस्वीरें अभिनेता शाहरुख खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा कीं। तस्वीरों के साथ उन्होंने फिल्म की मशहूर लाइन लिखते हुए कहा, “बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं सेनोरिटा। लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज स्टैच्यू का अनावरण करके बहुत खुश हूं। डीडीएलजे के 30 साल पूरे होने का जश्न।” उन्होंने आगे लिखा कि यह गर्व की बात है कि डीडीएलजे पहली भारतीय फिल्म है जिसे ‘सीन्स इन द स्क्वायर’ ट्रेल में शामिल किया गया है। शाहरुख ने यूके प्रशासन और सभी समर्थकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि यदि आप लंदन जाएं तो राज और सिमरन से जरूर मिलें और इस फिल्म से जुड़ी यादों को फिर से जीएं। ब्रॉन्ज स्टैच्यू में शाहरुख खान और काजोल अपने फिल्म के यादगार पोज़ में नज़र आ रहे हैं, जिसे दर्शकों ने वर्षों से दिल में संजोकर रखा है। इससे पहले ‘सीन्स इन द स्क्वायर’ ट्रेल में हैरी पॉटर, बॅटमैन, मिस्टर बीन और लॉरेल एंड हार्डी जैसे विश्वप्रसिद्ध किरदारों की मूर्तियां स्थापित की जा चुकी हैं। अब राज–सिमरन की जोड़ी इस स्थायी विरासत का हिस्सा बन गई है। यह स्थान पर्यटन के दृष्टिकोण से लंदन आने वाले हर सिनेमा प्रेमी के लिए प्रमुख आकर्षण माना जाता है। 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई ‘डीडीएलजे’ ने भारतीय फिल्म उद्योग में रोमांस शैली की परिभाषा बदल दी थी। आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल की प्रेम कहानी ने दर्शकों को न सिर्फ देश में, बल्कि विदेशों में भी गहराई से प्रभावित किया। अनुपम खेर, अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, मंदिरा बेदी, हिमानी शिवपुरी सहित कई कलाकारों की उत्कृष्ट अदाकारी ने फिल्म को कालजयी बनाया। सुदामा/ईएमएस 08 दिसंबर 2025