* लगभग 80 वर्षीय महिला की हुई मृत्यु कोरबा (ईएमएस) जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के पसान क्षेत्र के ग्राम गोलाबाहरा में एक दर्दनाक घटना घटित हुई हैं, जहां एक जंगली हाथी के हमले में इंद्रकुंवर नामक 80 वर्षीय वृद्धा की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार, वृद्धा अपने घर से लगभग 50 मीटर दूर खेत स्थित खनियार में धान साफ कर रही थीं। इसी दौरान झाड़ियों से अचानक हाथी के आने की आहट सुनाई दी। खतरा भांपते हुए महिला घर की ओर भागने लगीं, लेकिन तभी हाथी ने उन्हें पीछे से आ घेरा और बुरी तरह कुचल दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। आसपास के ग्रामो में दहशत का माहौल व्याप्त है। वन विभाग ने लोगों से जंगल या खेत की ओर अकेले न जाने और सतर्क रहने अपील की है। 08 दिसंबर / मित्तल