क्षेत्रीय
08-Dec-2025
...


- सड़क किनारे लगने वाले ठेले-गुमटी होंगे विस्थापित कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल के कोसाबाड़ी क्षेत्र में नगर निगम ने पार्किंग एरिया में वेडिंग जोन बनाकर सड़क किनारे अतिक्रमण कर लग रहे ठेले-गुमटी को वहां विस्थापित कराया गया हैं। उम्मीद की जा रही हैं की इसके बाद अब जल्द ही बुधवारी बाजार से लेकर घंटाघर चौक तक सड़क अतिक्रमण मुक्त हो जाएगी, क्योंकि उक्त क्षेत्र में सड़क किनारे लगने वाले ठेले-गुमटी को विस्थापन देकर हटाने नगर निगम बुधवारी बाजार के पास पार्किंग एरिया में वेंडिंग जोन का निर्माण कराया जा रहा है। दरअसल, बुधवारी बाजार से लेकर घंटाघर चौक के आसपास तक सड़क किनारे सहित फुटपाथ पर करीब 40 ठेले-गुमटी लग रही हैं, जिसमें मोबाइल सामग्री, कपड़ा दुकान व नाश्ता दुकान लगाने वाले व्यापारी ज्यादा हैं। सर्वे के बाद ऐसे व्यापारियों के लिए नगर निगम करीब 40 दुकान का निर्माण करा रही है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ठेले-गुमटी चलाने वाले व्यापारियों को वहां दुकान आवंटित कर सड़क और फुटपाथ को अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा। * नए साल में हो पाएगी दुकानों की शिफ्टिंग कोसाबाड़ी में बने वेंडिंग जोन में ठेले-गुमटी संचालकों को दुकान आवंटन 2 माह पहले किया गया, जिसके बाद वहां दुकानें लगने लगी हैं। पार्किंग स्थल के सामने का हिस्सा खाली हो चुका है, जिससे सौंदर्याकरण नजर आने लगा है। वहीं बुधवारी बाजार के पास वेंडिंग जोन का निर्माण इस साल के अंत तक ही पूरा हो पाएगा। ऐसे में नए साल में ही बुधवारी बाजार से लेकर घंटाघर तक अतिक्रमण कर लगे ठेले-गुमटियों की वहां शिफ्टिंग हो सकेगी। * निगम की प्लानिंग से आबाद होगी पार्किंग मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के तहत शहर में सीएसईबी चौक से जैन चौक (बुधवारी) होते हुए आईटीआई चौक से कोसाबाड़ी चौक तक गौरव पथ का निर्माण 36 करोड़ 55 लाख रुपए में होगा। वहीं नगर निगम शहर के सौंदर्याकरण अभियान के तहत कोसाबाड़ी चौक से घंटाघर होते हुए जैन चौक तक विशेष कार्य करेगी। इसके तहत ही बुधवारी बाजार को मॉडल मार्केट बनाने चारों ओर बाउंड्रीवॉल किया जा रहा है। इसके बाद पार्किंग एरिया की ओर से फ्लाईओवर ब्रिज चढ़कर मार्केट में आवाजाही हो सकेगी। इस तरह से वर्षों से वीरान पार्किंग एरिया आबाद होगा और वहां बनने वाले वेंडिंग जोन में शिफ्टिंग के बाद छोटे व्यापारियों का कारोबार भी बढ़ेगा।