राज्य
08-Dec-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। मजदूर संघ हथौड़ा कार्य समिति के तत्वाधान में चल रहे जीसीएफ प्रीमियर लीग इंटरसेक्शन क्रिकेट टूर्नामेंट में आज मुकाबला धनुष 11 एवं एल एफ जी चैम्पियन के बीच रहा एलएफजी चैम्पियन के कप्तान बाबूलाल मरकाम ने टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण का फैसला किया धनुष 11 के धर्मेन्द्र 41 रन रंजीत 24 रन एवं त्रिलोक के 12 रन के साथ धनुष 11 ने निर्धारित 10 ओवर में 4विकेट खोकर 84 रन बनाएं लक्ष्य का पीछा करने उतरी एल एफ जी चैम्पियन कि बेहतरीन ओपनिंग के बदोलत मात्र 7 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाकर मैच को आसानी से जीत लिया| मिडिया प्रमुख उत्तम विश्वास से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुंदर मोहन के शानदार 36 रन बनाने के कारण उन्हें कार्य समिति सदस्य राजा पांडे एवं पार्थ ओझा द्वारा मेन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया अंपायर कि भूमिका भूपेश त्यागी एवं अमरदेव ने किया मैच के सफल संचालन के लिए मजदुर संघ हथौड़ा के विजय चौहान अखिलेश पटेल रिषी दिनेश खन्ना अर्पित मिथुन रविकांत सुल्तान दीप विश्वकर्मा जितेंद्र मैहर के साथ सभी कार्य समिति सदस्य उपस्थित थे| सुनील साहू / मोनिका / 08 दिसंबर 2025/ 03.54