राज्य
08-Dec-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। संत रविदास विचार मंच की एक सभा लालमाटी झामनदास चौक में शारदा प्रसाद चौधरी के मुख्य आतिथ्य और राम सिपाही सेठ की अध्यक्षता में आयोजित की गई| इस अवसर पर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा प्रसाद चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सन 1818 में 1 जनवरी को पूना के राजा से भीमा नदी के पास महायुद्ध हुआ, जिसमें संत रविदास समाज के 500 लोग थे और पूना के राजा के पास 28 हजार सैनिक थे इन दोनों में ऐसा युद्ध हुआ जिसमें रविदास समाज ने पूना के राजा को पराजित कर दिया , इस जीत की खुशी में संत रविदास के अनुयायियों को चाहिए कि एक जनवरी को इस जीत की खुशी में सभी संत रविदास समाज के पुरखों की याद में दीपों को प्रज्जवलित करे| इस कार्यक्रम में मंच के धर्मेंद्र सतनामी, मोहनलाल चौधरी, ब्रज लाल चौधरी, तुलसीराम चौधरी, मनोज कुमार, कंधीलाल, चंदा बाई, रामकली, राम बाई, सिया बाई, द्रोपती बाई, मीना चौधरी, श्यामा बाई, सीता चौधरी आदि लोग मौजूद रहे| सुनील साहू / मोनिका / 08 दिसंबर 2025/ 05.04