ग्वालियर ( ईएमएस ) | सम्पत्तिकर वसूली अधिक से अधिक करने के लिये निगम का पूरा अमला मिशन मोड पर जुट जाये। जिससे आगे 13 दिसंबर को आयोजित नेशनल लोक अदालत में कम से कम 10 करोड सम्पत्तिकर की वसूली हो इसके लिये संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें कि सभी को बिल तामील हो जाये तथा लोगों को अधिभार में लाभ उठाने के लिये पे्ररित किया जाये। उक्त आशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने सम्पत्ति कर विभाग की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को दिये। निगम मुख्यालय मंे आयोजित सम्पत्तिकर की समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त श्री मुनीशसिंह सिकरवार, उपायुक्त डाॅ प्रदीप श्रीवास्तव, श्री उत्तम जखेनिया, श्री मुकेश बंसल, श्री रजनीश गुप्ता सहित सभी सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, कर संग्रहक, एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में निगमायुक्त संघ प्रिय ने सम्पत्तिकर वसूली की समीक्षा करते हुये अधिकारियेां को निर्देश दिये कि हर हाल में सम्पत्तिकर वसूली के लक्ष्य की पूर्ति के लिये सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि सभी को बिल तामील हो जाये और बिल की बसूली के लिये सभी करसंग्रहक एवं अधिकारी पूर्ण प्रयास करें। निगमायुक्त श्री संघ प्रिय ने यह भी निर्देश दिये कि सम्पत्तिकर आई.डी.बनाते समय सम्पत्तिकर दाता के मोबाईल नंबर गलत डाल दिये है उन्हें अभियान चलाकर सही करे। जिससे सही डाटा उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही नामांतरण के नौसो से अधिक प्रकरण का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश संबंधित अधिकारीयों को दिये। इसके साथ ही निगमायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिये कि जो अधिकारी कर्मचारी कार्य मंे लापरवाही करेंगें तथा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति नहीं करेंगे उन्हें हटाने के लिये उपायुक्त द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर 7 दिवस मंे कार्यवाही की जायेगी।