नैनपुर(ईएमएस)। मां संतानदायिनी मेला स्थल पर विगत तीन दिनों से मेला भर रहा है जहां पर भक्तों की बड़ी भीड़ माता रानी की उपासना दर्शन एवं पूजन पाठ कर रही है मां संतानदायिनी सूनी गोद को भर्ती हैं जिनकी गोद भर जाती है याने जिसे संतान प्राप्त हो जाती है वह मां दलदली संतानदायिनी के स्थान पर आकर पूजन पाठ कर भंडारा कराते हैं । आज हमारी मां संतानदायिनी मंदिर के पुजारी से बात हुई उनका कहना था कि विगत तीन दिनों से छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र एवं कुछ बाहरी राज्यों से माताएं उनकी गोद भर जाने के कारण यहां आई हैं,जिनने अपने बच्चों का मुंडन संस्कार मां संतानदायिनी के मंदिर स्थल पर कराया है आपने बताया कि अभी भी पूजन पाठ कर माता बहने संतान प्राप्ति के लिए माता का झूला झुला रही है । माता रानी सूनी गोद को भरती है इसलिए माता रानी की प्रसिद्धी चारों ओर फैली हुई है। मेला स्थल पर विभिन्न शहरों से यहाँ दुकानदार अपनी दुकान सजाकर व्यापार कर रहे हैं वही हवाई झूले मौत का कुआं एवं ड्रामा कंपनी के कर्तव्यों को देखकर दर्शन दांतों तले उंगली दवा लेते हैं इन स्थान ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया है मेला स्थल पर ग्राम पंचायत जेवनारा की ओर से टेंट लगाकर जनता की सुविधाओं की ओर पूरा ध्यान रखा जा रहा है वही पुलिस विभाग का एवं स्वास्थ्य विभाग का स्थाई टेंट मेला स्थल पर बना हुआ है जिससे बीमार को तत्काल उपचार मिल सके पुलिस की सतत निगरानी एवं व्यवस्था की सराहना की जा रही है माँ संतानदायनी का यह मेला अभी दो दिनों तक और चलेगा जब भी मंडला गोंदिया या सिवनी ओर से ट्रेन आती है तो बड़ी संख्या में भक्तगण उन ट्रेनों में बैठकर नैनपुर पहुंचकर माता रानी के दर्शन करने जाते हैं दर्शन हेतु व्यवस्थाएं की गई है । आप भी आए और मां संतानदायिनी के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करें। ईएमएस/08/12/25