क्षेत्रीय
08-Dec-2025


नवीन भवन निर्माण कार्य अधूरा छोड़ा, शराबियों ने बनाया निर्माणाधीन भवन को अड्डा मण्डला (ईएमएस)। नगरपालिका की लापरवाही से करीब दस साल से उपनगरीय महाराजपुर का कार्यालय जीर्णशीर्ण भवन में संचालित हो रहा है। भवन नेहरू स्कूल के बगल में है। जिसकी आज तक साफ सफाई और रंगरोहन तक नहीं हुआ। बारिश के बाद भवन में कई तरह की समस्या बन गई है। सीलन और दुर्गन्ध के बीच नपा के कर्मचारियो को काम करना पड़ रहा है। कार्यालय के नवीन भवन का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया। नवीन भवन को असमाजिक तत्वो ने शराब व नशा का अड्डा बना लिया है। इसको लेकर किसी का कोई ध्यान नहीं है। यहां के स्थानीय पार्षदो के द्वारा भी परिषद पर मुद्दा नहीं रखा जा रहा है। बताया गया है कि नगर पलिका मंडला के महाराजपुर क्षेत्र में चार बड़े वार्ड के कामो के लिए नागरिको के लिए क्षेत्रीय कार्यालय खोला गया। यह उपनगरीय कार्यालय नेहरू स्कूल के बगल में संचालित हो रहा है। भवन की हालत इतनी खराब है कि आमजन उसमें प्रवेश करने में रूचि नहीं दिखाते है। दीवालो में जाले लग गए है और जीर्णशीर्ण दीवालो के बीच अजीब दुर्गन्ध आती है। यहां कर्मचारियो के बैठने के लिए फर्नीचर तक नहीं है। उपेक्षित कार्यालय में कर्मचारी काम कर रहे है। इसके बाद भी मुख्य रोड से लगे नवीन कार्यालय भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा रहा है। कई सालो से भवन निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। इसकोलेकर नपा के अफसर के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां तक कि नगर पालिका परिषद के सदस्य पार्षदों के द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पांच साल में नहीं हुआ पूर्ण नगर पालिका निर्माण कार्यो को लेकर प्रस्ताव बनाकर परित कर लेती है लेकिन राशि और टाइम लिमिट से काम कराने की कोई प्लानिंग नहीं रहती है। उपनगरीय महाराजपुर कार्यालय का निर्माण कार्य के टेंडर नगर पालिका के द्वारा वर्ष 2019 को हुआ था लेकिन निर्माण कार्य मार्च 2021 से शुरू हुआ। पांच वर्ष हो जाने के बाद भी निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। पिछलेदो साल से दुकानो की नीलामी कराया जा रहा है लेकिन कोई बोलीदार नहीं आ रहा है। नीलामी की राशि से शेष काम कराने का बात कही जा रही है। नशेड़ी कर रहे उपद्रव, चौकीदार भी परेशान महाराजपुर थाने से महज सौ मीटर दूर मेन रोड लगा हुआ उपनगरीय नपा कार्यालय का भवन बनाया गया है। अधूरा होने के चलते भवन पर असमाजिक तत्वो का जमावाड़ा लगा रहता है। शाम के समय पर शराब की बोतले खुलती है। यहां स्मैकियां भी उपद्रव करते है। चौकीदार होने के बाद भी असमाजिक तत्व को पुलिस का तक डर नहीं लगता है। चौकीदार के मना करने के बावजूद भी शराबी नहीं मानते। चौकीदार को डरा धमकाते है। इसके बाद नगर पालिका के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इनका कहना है - कछुआ गति से चल रहा है निर्माण कार्य जिसके कारण आम जनता को लगातार परेशान होना पड रहा है। अनेक वर्षों से निर्माण कार्य लम्बित है इसलिए भवन निर्माण कार्य में जल्द से जल्द प्रशासन को उचित ध्यान देते हुए निर्माण कार्य पूर्ण करा लेना आवश्यक है। विवेक दुबे, जिला कॉग्रेस मीडिया प्रभारी मण्डला ईएमएस / 08/12/2025