० स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने ली समीक्षा बैठक बालोद (ईएमएस)। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि सभी विभागों एवं अधिकारी-कर्मचारियों के समन्वित प्रयासों से जिले में सफलतापूर्वक प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी 2026 का आयोजन किया जाएगा। मंत्री श्री यादव आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी 2026 के सफल आयोजन हेतु संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों को दायित्व एवं जिम्मेदारियां सौंपी गई है। जिसका वे बेहतर क्रियान्वयन कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से बालोद जिले में राष्ट्रीय स्तर का यह आयोजन होगा। जिसमें आप सभी अधिकारी-कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वहन करेंगे। मंत्री श्री यादव ने सभी विभाग प्रमुखों से बारी-बारी से चर्चा कर उनके दायित्वों की जानकारी दी तथा विभागों द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी भी ली। बैठक में बताया गया कि पुलिस विभाग को जंबूरी स्थल में यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह उद्यानिकी विभाग को पर्याप्त गमले, सजावटी फुल, जनसंपर्क विभाग को प्रचार-प्रसार, जल संसाधन विभाग को वॉटर स्पोर्ट्स, वन विभाग को बांस एवं बल्ली की व्यवस्था, लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग को पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था, विद्युत विभाग को ट्रांसफार्मर एवं निर्बाध विद्युत सप्लाई की व्यवस्था, लोक निर्माण विभाग को जंबूरी स्थल हेतु प्रवेश सड़क एवं हेलीपैड का निर्माण, नगरी निकाय को पानी टैंकर, सफाई-कर्मचारी, स्वच्छता व्यवस्था, नगर सेना को अग्निशमन की व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सा व्यवस्था, परिवहन विभाग को वाहन व्यवस्था सहित विभिन्न विभागों को उनके दायित्वों की जानकारी दी गई तथा अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि बैठक की समाप्ति पर मंत्री श्री यादव को आश्वस्त कराया कि जिला प्रशासन की टीम अपने दायित्वों का निर्वहन बेहतर से बेहतर करते हुए राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी 2026 का सफल आयोजन सुनिश्चित करेगी। बैठक में जंबूरी डायरेक्टर अमर क्षेत्री, भारत स्काउट गाउड छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त इंद्रजीत सिंह खालसा, डीपीआई डायरेक्टर ऋतुराज रघुवंशी, पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक सहित जिला मुख्य आयुक्त राकेश यादव, राज्य एथेलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष सौरभ लुनिया और बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/8 दिसंबर 2025