कार्यपालिक दण्डाधिकायों एवं अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी नर्मदापुरम (ईएमएस)। दिसंबर माह में आयोजित होने वाले प्रमुख त्यौहार / स्नान पर्व 15 दिसंबर को सरदार पटेल पुण्यतिथि, 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती, 19 दिसंबर को पोषी अमावस्या और 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी नर्मदापुरम श्री राजीव रंजन पाण्डे ने कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों एवं अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। जारी आदेशानुसार श्री पाण्डे ने श्री आकिप खान (आईएएस) अनुविभागीय दण्डाधिकारी पिपरिया, श्री नीलेश शर्मा अनुविभागीय दण्डाधिकारी इटारसी, श्री विजय राय अनुविभागीय दण्डाधिकारी सिवनी मालवा, श्री जय सोलंकी अनुविभागीय दण्डाधिकारी नर्मदापुरम एवं श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह सिटी मजिस्ट्रेट नर्मदापुरम, तथा सुश्री प्रियंका भलावी अनुविभागीय दण्डाधिकारी सोहागपुर की ड्यूटी लगाकर अपने-अपने अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले घाट स्थलों पर कार्यपालिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रभारी अधिकारी का दायित्व सौंपा है। ईएमएस/राजीव अग्रवाल/ 08 दिसंबर 2025