मधुबनी, (ईएमएस)। मधुबनी के जिलाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देश के आलोक में स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर मधुबनी नगर के निर्माण के उद्देश्य से मधुबनी नगर निगम के सौजन्य से आज प्रातः 7 बजे से वाटसन स्कूल के प्रांगण से स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक व्यापक नगर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनमानस के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना, नागरिकों को स्वच्छता संबंधी आदतों को अपनाने के लिए प्रेरित करना तथा सामूहिक सहभागिता के माध्यम से स्वच्छ मधुबनी के संकल्प को साकार करना है। इस जन-जागरूकता अभियान में जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी, नगर निगम के पदाधिकारी एवं कर्मी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, नगर के प्रबुद्ध नागरिकों एवं विभिन्न जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। इस अवसर पर नगर निगम के सभी पार्षद गणों की गरिमामयी उपस्थिति एवं सक्रिय सहभागिता भी होगी। इस कार्यक्रम का एक उद्देश्य है कि यह संदेश जन-जन तक पहुँचे कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है.नगर भ्रमण यात्रा का मार्ग इस प्रकार बनाया गया है। वाटसन स्कूल प्रांगण से बाटा चौक , शंकर चौक से गंगासागर चौक,स्टेशन चौक से थाना मोड़ पुनः वाटसन स्कूल प्रांगण। इस दौरान स्वच्छता से संबंधित संदेशों, नारों एवं जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से नगरवासियों को स्वच्छता अपनाने, कचरे के वैज्ञानिक प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त जीवनशैली एवं सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। नगर आयुक्त उमेश भारती ने कहा कि सभी पार्षद सहित सभी संबंधित अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों आदि से कहा गया है कि वे 9 दिसम्बर को प्रातः 7 बजे वाटसन स्कूल प्रांगण में निर्धारित समय पर उपस्थित होकर इस जनहितकारी नगर भ्रमण कार्यक्रम को सफल बनाएं तथा स्वच्छ मधुबनी सुंदर मधुबनी के संकल्प को मजबूती प्रदान करें। विदित कि जनप्रतिनिधियों, प्रशासन एवं नागरिकों की सहभागिता से यह स्वच्छता अभियान एक प्रेरक उदाहरण स्थापित करेगा और मधुबनी को स्वच्छता की दिशा में नई पहचान दिलाएगा। कार्तिक कुमार/संतोष झा- ०८ दिसंबर/२०२५/ईएमएस