क्षेत्रीय
08-Dec-2025


- दो चार पहिया वाहन तथा आठ बाइक जब्त मधुबनी, (ईएमएस)। मधुबनी जिले के उत्पाद अधीक्षक विजयकांत ठाकुर के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने मधुबनी जिला के राजनगर और हरलाखी में बड़ी कार्रवाई की है। उत्पाद विभाग की टीम ने देसी,विदेशी 1260 लीटर देशी विदेशी शराब और वाहनों क जखीरा के साथ तीन बड़े शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। उत्पाद अधीक्षक विजयकांत ठाकुर ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम ने उनके नेतृत्व में शनिवार की मध्य रात्रि में राजनगर थाना क्षेत्र रेतकर गांव में छापेमारी के दौरान कसिंद कुमार यादव एवं उमेश चौधरी नामक बड़े शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। साथ में 900 लीटर अंग्रेजी विदेशी शराब,दो चार पहिया वाहन एवं तीन मोटरसाइकिल की भी जब्ती हुई है। वहीं उत्पाद विभाग की अलग टीम ने हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 360 लीटर देसी शराब बरामद किए गए। उसी स्थान से 5 शराब तस्करों के मोटर साईकल भी बरामद किया गया। उत्पाद अधीक्षक विजयकांत ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार सभी बड़े शराब कारोबारी से गहन पूछताछ कर कागजी कानूनी प्रक्रिया के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत छापेमारी के दौरान बबलू पासवान नामक जिले का बड़े शराब तस्कर रात के अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। उस पर भी फरारी अभियोग दर्ज किया गया है। जिसे पकड़ने के लिए उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी कर रही है तथा उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार शराब कारोबारियों से पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही कई बड़े चर्चित और माफिया का नाम भी आने की संभावना है। कार्तिक कुमार/संतोष झा- ०८ दिसंबर/२०२५/ईएमएस