क्षेत्रीय
08-Dec-2025
...


नर्मदापुरम (ईएमएस)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मध्याप्रदेश में मतदात सूची गहन पुनरीक्षण के कार्य में जो नाम सर्च नहीं हो पा रहे हैं एवं जिनी मृत्यू हो चुकी है उनके नामों की सूची का वाचन मतदान केन्द्रों में किया जा रहा है। इसी तारतम्य में सुपरवाईजर रामकुमार गौर की उपस्थिति में रोहना ग्राम के मतदान केन्द्र क्रमांक 13 एवं 14 में मतदाता सूची में मृत, बाहर चले गये मतदाता, जो मतदाता जानकारी नहीं दे रहे हैं उनकी सूची का वाचन किया गया। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 13 की सूची का वाचन बीएलओ प्रयास पुरी गोस्वांमी के द्वारा किया गया। उन्‍होने बताया कि इस मतदान केन्द्र् में 7 मतदाता मृत हो चुके हैं 5 मतदाता बाहर चले गये हैं एवं 1 मतदाता की दोहरी प्रविष्टि है। इसी प्रकार मतदान केन्द्र क्रमांक 14 की सूची का वाचन बीएलओ अनिल मेहरा के द्वारा किया गया, जिसमें 10 मतदाता मृत हैं, 11 मतदाता बाहर चले गये हैं एवं 5 मतदाताओं के द्वारा जानकारी नहीं दी गई है। वाचन के बाद सुपरवाईजर रामकुमार, गौर बीएलओ प्रयास गोस्वावमी, अनिल मेहरा एवं सहायक शैल्वी पवार मतदाताओं के घर गये एवं जानकारी प्राप्त की। उक्त मतदाताओं के नाम रोल बेक कराकर पुन: प्रविष्टि की जायेगी। मतदाता सूची के वाचन में बीएलओ कल्यााण सिंह एवं दशरथ चौधरी, सरपंच शर्मिला राजपूत, सचिव विजय चौरे,मंडल उपाध्यक्ष प्रज्जव राजपूत, उपसरपंच दीपाली यादव, पटवारी ममता पथोरिया, ग्राम कोटवार छोटेलाल मेहरा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा साहू, सहायिका पूनम यादव, पंचायत कर्मी वीरेन्द्र मालवीय ग्रामवासी सुरेन्द्र यादव सहित मतदाता उपस्थित रहे। ईएमएस/राजीव अग्रवाल/ 08 दिसंबर 2025