क्षेत्रीय
08-Dec-2025
...


13 दिसंबर को आयोजित होगी वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत विद्युत विभाग एवं नगर पालिका के बकाया बिलों पर मिलेगी बड़ी छूट नर्मदापुरम (ईएमएस)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रेदश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम, श्रीमती तृप्ति शर्मा के मार्गदर्शन में 13 दिसंबर 2025 को वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत आयोजित की जायेगी। उक्त नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सोमवार 08 दिसम्‍बर 2025 को जिला न्यायालय परिसर, नर्मदापुरम से प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम, श्रीमती तृप्ति शर्मा द्वारा नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता हेतु प्रचार-वाहन को हरी झण्डी देकर रवाना किया गया। उक्त कार्यकम में विशेष न्यायाधीश श्री मनोज कुमार (सीनियर), प्रथम जिला न्यायाधीश, जफर इकबाल, विद्युत के विशेष न्यायाधीश / द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री अभिनव कुमार जैन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री फिरोज अख्तर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विजय कुमार पाठक, सिविल जज सीनियर डिवीजन सुश्री के. शिवानी, श्रीमती दिव्या मित्तल, सिविल जज जूनियर डिवीजन श्रीमती रूचि पाण्डेय, सुश्री मधुबाला सोलंकी, सुश्री स्वाति कौशल, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिह, विद्युत विभाग के उपमहाप्रबंधक अवधेश त्रिपाठी एवं जोन-1 प्रबंधक श्री भरत सिंह न्यायिक कर्मचारीगण एवं विद्युत विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम के सचिव श्री विजय कुमार पाठक द्वारा बताया गया कि इस प्रचार रथ द्वारा उक्त नेशनल लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार जिले के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा। साथ ही उक्त नेशनल लोक अदालत में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत के बकाया बिलों पर एवं नगर पालिका द्वारा जलकर एवं संपत्तिकर की बकाया राशि पर नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी, जिसका लाभ आमजन 13 दिसंबर 2025 को जिला एवं तहसील न्यायालयों में उपस्थित होकर उठा सकते है। ईएमएस/राजीव अग्रवाल/ 08 दिसंबर 2025