बालाघाट (ईएमएस). लालबर्रा क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य केंद्र कंजई के बंद रहने के मामले में कलेक्टर मृणाल मीना ने जिला आयुष अधिकारी डॉ मिलिंद चौधरी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। जानकारी के अनुसार बीते दिनों आयुष्मान आरोग्य केंद्र कंजई का ताला नहीं खुल पाया था। जिसकी सूचना विभाग को भी दी गई थी। बावजूद इसके इसे किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। केंद्र के नहीं खुलने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पाया था। इस मामले को कलेक्टर ने संज्ञान में लिया है। सोमवार को आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर ने जिला आयुष अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में संचालित सभी 56 आयुष्मान आरोग्य केंद्र निर्धारित समय पर खुलें और इसका लाभ ग्रामीणों को मिलें। जो आयुष चिकित्सक समय पर अस्पताल में उपस्थित नहीं होते है उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करें। वहीं कंजई के आयुष्मान आरोग्य केंद्र के बंद रहने एवं ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिलने की शिकायत पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. मिलिंद चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गए। विदित हो कि अस्पताल के लगातार देर से खुलने की शिकायत मिलने पर 5 दिसंबर को मीडिया प्रतिनिधियों ने स्वयं आयुष्मान आरोग्य मंदिर कंजई का सुबह 10.28 बजे निरीक्षण किया था। इस दौरान अस्पताल में ताला लटका मिला था। जब इस मामले की सूचना अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर शिवनकर को दी गई तो उन्होंने पोस्ट ऑफिस, लालबर्रा में स्पीड पोस्ट करने के लिए खड़े होने की जानकारी दी। इस तरह से सुबह 10.28 बजे तक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र को बंद रखना और मुख्यालय से बाहर होना स्पष्ट रूप से डॉक्टर की लापरवाही को दर्शाता है। इधर, ग्रामीणों ने डॉक्टर शिवनकर पर स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। स्थानीय निवासियों के अनुसार डॉक्टर का अस्पताल में आने-जाने का कोई निर्धारित समय नहीं है। वह प्राय: देरी से अस्पताल आते हंै और अपनी मनमर्जी से चले जाते है। जिसके कारण मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर लाभ नहीं मिल पाता है। भानेश साकुरे / 8 दिसंबर 2025