भोपालपटनम (ईएमएस)। नक्सल गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखते हुए सुरक्षा बलों की सर्चिंग अभियान के दौरान 62वीं वाहिनी सीआरपीएफ के जवानों ने उल्लूर घाटी में बड़ी सफलता हासिल की। नेशनल पार्क इलाके में पगडंडी मार्ग पर लगाया गया लगभग 8 किलो का कुकर IED जवानों की सतर्कता से समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया।जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ 62 बटालियन की टीम बुधवार को सुबह नियमित गश्त पर निकली थी। इसी दौरान उल्लूर घाटी के जंगलों में पगडंडी रास्ते पर दबाव आधारित कुकर IED मिला। इसके बाद बम डिस्पोज़ल टीम ने मौके पर पहुंचकर तकनीकी प्रक्रिया के तहत IED को सुरक्षित रूप से नष्ट किया। सर्चिंग के दौरान जवानों को जंगल में कई अन्य नक्सल सामग्री भी बरामद हुई। इसमें दो भरमार बंदूक, तीन देसी बम, लगभग 43 फीट लचीला इलेक्ट्रिक वायर, चार सेल बैटरी और एक प्लास्टिक ड्रम शामिल है। सभी विस्फोटक सामग्री को नष्ट कर दिया गया ताकि नक्सली दोबारा इसका उपयोग न कर सकें। सहयक कमंडर दुर्गानन्दन श्रीवास्तव ने बताया कि इस क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों की आवाजाही बाधित करने के लिए IED और विस्फोटक लगाने की कोशिशें लगातार जारी रहती हैं लेकिन जवानों की सतर्क मौजूदगी के कारण ये प्रयास असफल होते जा रहे हैं। जंगलों में दबाव बनाए रखने और नक्सल गतिविधियों की रोकथाम हेतु सर्चिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। जवानों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया है सुधीर जैन /चंद्राकर/08 दिसंबर 2025