क्षेत्रीय
08-Dec-2025
...


भोपालपटनम (ईएमएस)। सरकारी संस्थानों स्कूल, आश्रम, कालेज के बीच संचालित शराब भट्टि और मुर्गा बाजार को लेकर बुधवार को सर्व आदिवासी समाज ने कड़ा विरोध जताया है। स्थानीय फारेस्ट रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में समाज के प्रमुखो ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने तत्काल कदम नहीं उठाया तो बड़े पैमाने पर रैली प्रदर्शन और घेराव किया जाएगा। समाज ने बताया कि दो दिन पहले शासकीय इंद्रावती महाविद्यालय के छात्रों ने एसडीएम कार्यालय में आवेदन देकर दारू भट्टी हटाने की मांग की थी। आज आदिवासी समाज ने छात्रों के इस कदम का समर्थन करते हुए प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की। सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष अशोक तालाण्डी और गोंडवाना समाज के ब्लॉक अध्यक्ष वल्वा मदनैया ने कहा है की सरकारी संस्थानों के बीच शराब भट्टिय और मुर्गा बाजार चलना न केवल सामाजिक मर्यादा के खिलाफ है बल्कि युवाओं और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। हम इस मुद्दे पर पीछे नहीं हटेंगे। यदि कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे समाज के समर्थन से आंदोलन किया जाएगा। समाज ने बताया कि यह मामला केवल छात्रों का नहीं है। इससे स्थानीय युवाओं और पड़ोस के बच्चों पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि शिक्षा और सामाजिक मर्यादा के हित में तत्काल प्रभाव से दारू भट्टी और जगह जगह खेले जा रहे मुर्गा बाजार को बंद कराया जाए। इस मामले कई बार शिकायतें प्रशासन को दी गईं लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। समाज ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें मजबूरी में बड़े पैमाने पर आंदोलन करना पड़ेगा। इस वार्ता में सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष अशोक तलाण्डी, आदिवासी समाज के ब्लाक अध्यक्ष वल्वा मदनैया, समाज प्रमुख तोड़ेम चन्दैया, समाज प्रमुख काका गणपत व अन्य लोग उपस्थित थे। सुधीर जैन /चंद्राकर/08 दिसंबर 2025