बालाघाट (ईएमएस). कलेक्ट्रेट परिसर बालाघाट 8 दिसंबर को देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ नजऱ आया, जब डिप्टी कलेक्टर प्रदीप कौरव के नेतृत्व में सशस्त्र सेना झंडा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की खास बात यह रही की सुबह से ही कलेक्ट्रेट परिसर में एनसीसी कैडेट्स द्वारा सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन को झंडा दिवस के स्टिकर लगाकर राष्ट्र सेवा के प्रति जागरूकता और सम्मान का संदेश दिया गया। इस अवसर पर बताया गया कि हर वर्ष 7 दिसंबर को शहीदों के सम्मान में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। झंडा दिवस हमारे देश के प्रत्येक नागरिक को देश की सीमा में तैनात जवानों के प्रति अपनी कृतज्ञता और आभार प्रकट करने का सौभाग्य प्रदान करता है। कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में आयोजित झंडा दिवस के कार्यक्रम में रिटायर सुबेदार रामसिंह बैस, एनसीसी अधिकारी गजानन कटरे उपस्थित थे। इस दौरान कलेक्ट्रेट में मौजूद विभिन्न शाखाओं के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे और कैडेट्स के इस प्रेरणादायक प्रयास की सराहना की। पूरे कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति का माहौल बना रहा। अंत में सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का गरिमामय समापन किया। भानेश साकुरे / 8 दिसंबर 2025