राज्य
08-Dec-2025
...


:: मुख्य दौर में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों का दबदबा; मेजबान मध्य प्रदेश के 5 खिलाड़ी अगले दौर में :: इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश टेनिस संघ के तत्वावधान में इंदौर टेनिस क्लब में आयोजित की जा रही ऑल इंडिया चैंपियनशिप सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में आज मुख्य दौर के मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों में मेजबान मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिनमें विशाल चौधरी, आरूष जैन और मयंक राजन ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बालक 18 वर्ष आयु वर्ग के एकल मुख्य दौर में मध्य प्रदेश के विशाल चौधरी ने निपुन चौहान (म.प्र.) को 6-1, 6-0 से एकतरफा मुकाबले में पराजित किया। इसी तरह, मयंक राजन (म.प्र.) ने मीरेश गिरधानी (म.प्र.) को 6-3, 6-1 से, और कनिष्क खथुरिया (म.प्र.) ने महाराष्ट्र के प्रत्युष बगाड़े को 6-1, 6-0 से पराजित कर जीत दर्ज की। आरूष जैन (म.प्र.) ने तमिलनाडु के गौतम वेंकटेश को कड़े संघर्ष के बाद 7-6, 7-6 से और रूहान तलरेजा (म.प्र.) ने सुविग्या चौधरी (म.प्र.) को 6-4, 6-4 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। हालांकि, मुख्य दौर में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों का दबदबा भी देखने को मिला, जिन्होंने कई स्थानीय खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया। महाराष्ट्र के ऋषव रावल ने शिवांष अग्रवाल (म.प्र.) को 6-0, 6-1 से, तनय कोटक ने चिन्मय ठाकरे को 6-1, 6-3 से, और आदित्य योगी ने सोहम पाटीदार (म.प्र.) को 6-4, 6-0 से हराया। महाराष्ट्र के अन्य विजयी खिलाड़ियों में अवि मिश्रा ने निकुंज पाटीदार को 6-3, 6-2 से, वीर महाजन ने अनुष गुप्ता को 6-2, 6-1 से, गर्व वाधवानी ने अयान खान को 6-2, 6-1 से और प्रदुयम्न तथाचार ने लवराज पाहवा को 6-1, 6-0 से पराजित किया। स्पर्धा का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह, एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रेसीडेंट मुक्तेश सिंह गिरनार और म.प्र. टेनिस संघ के सहसचिव अर्जुन धूपर के आतिथ्य में किया गया। समारोह का सफल संचालन इरफान अहमद द्वारा किया गया। प्रकाश/08 दिसम्बर 2025